छपरा भोजपुर सीमावर्ती गंगा नदी में पुलिस द्वारा जब्त की गई नाव को छुड़ाने के लिए बालू माफियाओं ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिसकर्मी को जब्त नाव को छोड़ जान बचाकर भागनी पड़ गई। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुल 15 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र की बताई गई है।
इस संबंध में कोइलवर थानाध्यक्ष ने 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है जिसमें सारण जिला के डोरीगंज के 6 लोग सहित 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले को लेकर कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बालू खनन कर रहे दर्जनों नावों को पुलिस द्वारा जब्त की गई थी। जिसकी सुरक्षा गृहरक्षक के जवान रजनीकांत, नंदकुमार यादव, यशवंत सिंह, सुमित कुमार, ओम प्रकाश सिंह कर रहे थे। तभी रात्रि में 15-20 लोगों द्वारा फायरिंग की गई। जिसके बाद जवानों ने मुझे सूचना दिया। 15 मिनट बाद वहां पहुंचा तो मुझे देखकर छोटे-छोटे कई नावों को लेकर उक्त लोग फरार हो गए। इस घटना में मनोहर राय गुट का हाथ है।
टहकौल गांव के समीप गन्ने के खेत में बाघ ने डाला डेरा, ग्रामीणों में दहशत