सुशील मोदी के हाल में नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान पर जब जदयू के नेता संजय झा से पूछा गया तो संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा से अपने फार्म में ही रहे है। 2005 से आज तक उन्होंने लगातार काम किया है और उन्हे काम की बदौलत ही जनता पसंद करती है, वोट करती है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी को कोई फॉर्म में लौटने की जरूरत नहीं है। क्योंकि नीतीश 2005 से ही सरकार बनाने के साथ ही फ्रंट फूट पर खेलते आ रहे हैं। नीतीश कुमार हमेशा से ही जनता के बारे में सोचकर काम करते आ रहे हैं। मालूम हो कि इससे पूर्व बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि नीतीशजी को 2005 के अपने पुराने वाले अंदाज में लौट जाना चाहिए।
वहीं सीट शेयरिंग को लेकर जब संजय झा से पूछा गया कि सेट शेयरिंग में विलम्ब क्यों हो रहा है , जिसपर झा ने कहा कि कोई देरी नही हुई है। शीर्ष नेताओं द्वारा बैठक कर सीट का ये बंटवारा भी हो जायेगा। साथ हीं उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पत्रकारों से पूछा,” क्या एनडीए में सीट शेयरिंग हो गई? उनसे क्यों नहीं जा के पूछते?