बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव शनिवार को गया शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अपनी जन विश्वास यात्रा के तहत लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और पूरे गया शहर को राजद के बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है. बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री सह राजद विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव कहते हैं कि गया की जनविश्वास यात्रा ऐतिहासिक होगी. कुछ ही देर में तेजस्वी यादव गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी नकली हैं और तेजस्वी यादव असली हैं. तेजस्वी यादव ने रोजगार, कमाई, स्वास्थ्य और शिक्षा की गारंटी दी है. इस यात्रा को लेकर राजद कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और लोग अभी से गांधी मैदान में जुटने लगे हैं. यह मुलाकात बिहार की राजनीति में अहम मानी जा रही है. तेजस्वी यादव इस बैठक के जरिए नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोल सकते हैं और अपनी पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाने की कोशिश कर सकते हैं.
कार्यक्रम की जानकारी:
- स्थान: गांधी मैदान, गया
- समय: कुछ ही देर में
- मुख्य अतिथि: तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार
अन्य अतिथि:
- डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व सहकारिता मंत्री, बिहार
- राजद विधायक कुमार सर्वजीत
- मंजू अग्रवाल, विधायक
- विनय कुमार यादव, विधायक
- रणजीत यादव, विधायक
- कई विधान पार्षद एवं प्रदेश स्तर व स्थानीय कार्यकर्ता
कार्यक्रम की विशेषताएं:
- विशाल पंडाल और भव्य मंच बनाया गया है
- सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं
- कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है
- पूरे गया शहर को राजद के बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है