पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए से भाजपा उम्मीदवार राधामोहन सिंह (Radhmohan Singh) ने सोमवार को दसवीं बार नामांकन पत्र समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल लिया। नामांक दाखिल करने से पहले राधामोहन सिंह ने भव्य रोड शो किया जिसमें हजरो की संख्या में लोग शामिल हुए। नामंकन पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जो जन सैलाब दिखा है इससे ऐसा लगता है कि चुनाव तो है पर यहां कोई चुनौती नहीं है।
6 बार रह चुके हैं सांसद
बता दें कि साल 2008 में परिसीमन के बाद मोतिहारी सीट से पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट वजूद में आई थी। जिसके बाद से अब तक राधा मोहन सिंह लगातार इस सीट से चुनाव जीतते आए हैं। इस सीट के परिसीमन होने के बाद से वो लगातार 3 बार सांसद रहे हैं। इसके पहले भी वह 3 बार सांसद रह चुके हैं। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का इस क्षेत्र में दबदबा है। बिहार के मोतिहारी निर्वाचन क्षेत्र से राधा मोहन सिंह पहली बार 9 वीं लोकसभा में चुने गए। उन्होंने तब सीपीआई की कमला मिश्रा मधुकर बोली को 78,111 मतों के अंतर से हराया था। बाद में तीन साल तक उन्होंने बिहार भाजपा के महासचिव के रूप में भी कार्य किया।
बता दें कि महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) लोकसभा सीट से डॉ राजेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। छठे चरण के तहत पूर्वी चंपारण में 25 मई को मतदान होगा।