बक्सर लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) अपने जनसंपर्क अभियान के तहत बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर लगातार सियासी हमला बोल रहे। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि भोजन की गारंटी के तहत गरीबों को राशन देने का आगाज कांग्रेस ने किया था। इसे मोदी ने हाईजैक कर लिया। 13 रुपए में अनाज दिया जाता था, उसे मुफ्त करके सिलेंडर का दाम 350 से बढ़ाकर 1200 कर दिया।
कुर्सी अलटती पलटी रही
उन्होंने कहा कि मोदी जी से हम क्या अपेक्षा करें। बनारस सीट से मोदी जी सांसद हैं जब बनारस में उन्होंने एम्स नहीं खोला, सेंट्रल यूनिवर्सिटी नहीं खोला, जब बनारस में आपने उद्योग नहीं लगाया, जब बनारस में बिजली घर नहीं लगाया तो आप बक्सर वालों की क्या मदद करेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी की कुर्सी अलटती पलटी रही कुर्सी से चिपके रहे अगर केंद्र से एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी ले लिया होते तो हमारे राज्य की निरीक्षता दूर होती है। सिर्फ घटिया बात करते रहते हैं।
गरीबी समाप्त करने के नाम पर गरीब को ही समाप्त करती रही कांग्रेस : सम्राट चौधरी
वहीं बक्सर भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी पर तंज कसते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि जिसे गोपालगंज ने खारिज कर दिया बक्सर का नेतृत्व कैसे करेगा क्या बक्सर के लोग इतने ठगे जाएंगे। इतना ही नहीं सुधाकर सिंह ने मिथिलेश तिवारी को थर्ड ग्रेड के लोग कहकर कहा कि मिथिलेश तिवारी जैसे लोग समाज के लिए कोढ़ हैं। मिथिलेश तिवारी अपराधियों को संरक्षण देते हैं।