दो महीने से अधिक समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। इस लड़ाई से वैश्विक स्तर पर यूक्रेन के राष्ट्रपति को पहचान मिल गई। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को आज पूरी दुनिया जानती है, क्योंकि रूस जैसे ताकतवर देश से जंग लड़ना मामूली बात नहीं है। यही वजह है कि टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की तस्वीर छापी है।
साइड पोज में छापी है ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर
बता दें टाइम मैगजीत ने अपने कवर पेज पर वोलोदिमीर जेलेंस्की की साइड पोज वाली ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर छापी है। इसके साथ लिखा है- हाउ जेलेंस्की लीड्स- इनसाइड कंपाउंड विद द प्रेसिडेंट एंड हिज टीम।
इस बात से परेशान हो रहे जेलेंस्की
टाइम मैगजीन के रिर्पोटर साइमन शूस्टर ने इसमें यह बताया कि जेलेंस्की ने कैसे इस मुश्किल दौर में देश का नेतृत्व किया। जेलेंस्की के अनुसार दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित होना, उन्हें उतना ही परेशान करता है, जिनता की रूसी बमों की बारिश।
24 फरवरी से चल रहा युद्ध
रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई 24 फरवरी से शुरू हुई है। ऐसा माना जा रहा था कि रूस बहुत जल्द यूक्रेन में कब्जा कर लेगा, मगर हुआ नहीं। यूक्रेनी सेना दो महीने से रूसी सेना से टकरा रही है। डटकर मुकाबला कर रही है। टाइम मैगजीन ने अपने इस स्टोरी में यह भी बताया कि जेलेंस्की कीव की तबाही को देखन के लिए गुप्त तरीके से राष्ट्रपति भवन से बाहर गए थे।