प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय यूरोपीय दौरे में बुधवार की देर शाम फ्रांस पहुंचे। यहां पेरिस में प्रवासी भारतीयों ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलते ही प्रवासी भारतीय ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। भारी संख्या में लोग जुटे थे। फिर मोदी पेरिस में होटल प्लाजा एथनी के बाहर भारतीय लोग से मिले। इससे पहले मोदी डेनमार्क पहुंचे थे।
भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हुए शामिल
विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। इस सम्मेलन में कोरोना महामारी के बाद आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, नवाचार, डिजिटलीकरण, हरित और स्वच्छ विकास में बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की गई।