अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 17वें G-20 की शुरुआत हो चुकी है। इसका आयोजन इंडोनेशिया के बाली में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो द्वारा बड़े शानदार तरीके से किया गया। प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध की युद्ध ने तबाही मचा के रखी है। इस युद्ध को रोकने का कुछ न कुछ विकल्प तो जरूर निकालना होगा।
प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया के साथ अच्छे संबंध को लेकर भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत-इंडोनेशिया के संबंध लहरों की तरह पूरे उमंग से भरपूर है। इसी के साथ PM मोदी ने भारत और इंडोनेशिया के बीच ट्रेड रिलेशन को लेकर भी जिक्र किया। इस सम्मेलन में भारत विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे।
सम्मेलन के की पॉइंट
- नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में भगवान गणेशा का जिक्र किया। जिसपर उन्होंने बताया कि भारत में श्री गणेश से शुभ कार्य होता है इंडोनेशिया में भी गणेश भगवान पूजे जाते है।
- उन्होंने बताया कि भारत स्मार्ट फोन डेटा के उपभोग में नंबर वन पर है, वही दवा हो या वैक्सीन की सप्लाई, दोनों में भारत अव्वल है।
- नरेंद्र मोदी ने बताया कि करीब 7 से 8 सालों में सरकार ने 55 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाया है, जो लगभग धरती के ग 1.5 चक्कर लगाने के बराबर है।
- भारत के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत।
- सम्मेलन शुरू होने से पहले नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी बातचीत की।
- ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक से भी नरेंद्र मोदी ने पहली मिलाकात की, जिसकी तस्वीर ऋषि सुनक द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई, वही नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक से मुलाकात को लेकर ट्वीट किया।