बिहार में होली के ठीक पहले हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी। इस बैठक से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें शिक्षकों की बहाली का प्रस्ताव सामने आएगा। क्योंकि शिक्षामंत्री चंद्रशेखर यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव कैबिनेट को भेज दिया है। हालांकि पिछली कैबिनेट मीटिंग में वह प्रस्ताव आया ही नहीं। सीएम नीतीश कुमार ने भी शिक्षा मंत्री को इस मामले में निशाने पर लिया था कि बिना प्रस्ताव आए घोषणा कैसे कर दी गई। लेकिन इस बार भी यह एजेंडा कैबिनेट की बैठक में विचाराधीन नहीं आया।
बिहार सरकार ने 11 IAS अधिकारियों को दिया प्रमोशन
बैठक में इन मुख्य प्रस्तावों को मिली मंजूरी
- सरकार ने कनीय अभियंता बहाली के लिए नई नियमावली बनाई है। इसमें बिहार से उत्तीर्ण छात्रों को वेटेज मिलेगा। सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी कॉलेजों से पास छात्र-छात्राओं को 40 फीसदी आरक्षण मिलेगा। कॉन्ट्रेक्ट पर पहले से काम कर रहे छात्र-छात्राओं को 25 फीसदी का रिजर्वेशन दिया जाएगा।
- दरभंगा के बहादुरपुर में एम्स बनाया जाएगा, जिसके लिए बिहार सरकार ने जमीन का आवंटन कर दिया है।
- बिहार सरकार ने 150 एकड़ जमीन एम्स को दी है। दरभंगा के शोभन बाइपास के पास यह जमीन दी गयी है।
- छपरा में पावर ग्रिड के लिए भी बिहार सरकार ने जमीन का आवंटन किया है।
- बक्सर और समस्तीपुर में खनिज संपदा को लेकर लीज पर जमीन राज्य सरकार ने लीज पर जमीन दी।
- बांका के अमरपुर बाइपास को स्वीकृति दी गयी है। 74.24 करोड़ की लागत से 7 किलोमीटर का बाइपास अब बनेगा।