इस साल की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छी रही है। शाहरुख खान की ‘पठान’ और अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ पर दर्शकों ने खूब प्यार लूटाया । लेकिन ये सिलसिला अभी रुका नहीं है। अगले महीने से लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रही हैं। इस वर्ष तक क्रिसमस तक सितारों की 17 बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। शुरूआत इसी महीने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से हो रही है। सिलसिला राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ तक जारी रहेगा। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। किंग खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बॉलीवुड में होंगे दो बड़े क्लैश
अगले छह महीने में बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराते दिखेंगे। इस दौरान बॉलीवुड में दो बड़े क्लैश होंगे। एक 11 अगस्त को और दूसरा 1 दिसंबर को। 11 अगस्त को सन्नी देओल की ‘गदर-2’ और अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड -2’ टकराएंगी। वहीं 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ और मल्टीस्टारर ‘फुकरे 3’ का क्लैश होगा। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या आम आदमी के पास इतना वक्त और इतने पैसे हैं कि वो परिवार के साथ सभी फिल्में देखें? लेकिन कौन-कौन सी फिल्में दर्शकों को अपनी ओर अकर्षित करती है यह देखना होगा।
प्रोड्यूसर के लगे हैं हजारों करोड़ दांव पर
आने वाले 6 महीनों में प्रोड्यूसर के हजारों करोड़ दांव पर लगे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इनसे इतने ही हजारों करोड़ों की कमाई होगी। क्योंकि इस साल के फर्स्ट हाफ में कई फिल्में ऐसी रहीं जिनसे उम्मीद नहीं थी, पर उन्होंने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जैसे द केरला स्टोरी। इसी तरह से आने वाले 6 महीने में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘वैक्सीन वॉर’ आ रही है, हो सकता है कि ये भी बड़ी कमाई कर जाए।
2500 करोड़ तक का बिजनेस की उम्मीद
बॉक्स ऑफिस एनालिस्ट की माने तो अगले 6 महीने में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्मे 1500 करोड़ से 2500 करोड़ तक का बिजनेस होने की उम्मीद है। एक्सपर्टस ने उम्मीद जताई है कि अगले छह महीने में कई ऐसी फिल्में आएंगी जो बॉलीवुड को नई उंचाई पर ले जाएंगी। बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म जो मैं अगले छह महीने में आने वाली है उसमें ‘टाइगर 3’, ‘जवान’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ‘एनिमल’, ‘पुष्पा 2’ शामिल हैं। जिससे काफी उम्मीदें हैं।