बिहार की लड़कियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है। इसका एक उदाहरण नीतू चंद्रा श्रीवास्तव भी है। बिहार कि इस बेटी ने बॉलीवुड के साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं की कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता है। वहीं अब नीतू चंद्रा श्रीवास्तव (Neetu Chandra Srivastava) ने अपने पंख फेलाते हुए हॉलीवुड में भी एंट्री कर दी है।
‘नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट’ में नजर आएगी नीतू
बता दें कि नीतू चंद्रा श्रीवास्तव डायरेक्टर केलि मैडिसन की फ़िल्म ‘नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट’ में एक्शन मोड में नज़र आईं है। वहीं इस फिल्म के निर्माता क्रैग बौम्गारटेन, डेविड जिलोन, बेन जैक्स है। हालांकि नीतू अपने फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पटना आई है। वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों में मैंने काम किया है की लेकिन फिर भी मैं खुद में इंकम्प्लीट फील करती थी। मुझे एक्शन फिल्म करने का बहुत दिनों से शौक था लेकिन इंडिया में मेरा यह सपना पूरा नहीं हो सका। मुझे हमेशा लगता था कि मेरी जिंदगी में कुछ अधूरा सा रह गया है।
बिहार का नाम कर रही रोशन
उन्होंने बताया कि वह ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर है, जिसके कारण भी एक्शन की तरफ उनका झुकाव अधिक रहा है। नीतू ने कहा मैं एक्शन फिल्में करना चाहती थी। जिसके लिए मैंने 2017 में इरफान खान को इस बारे में मैसेज कर बताया। उन्होंने मेरी बहुत मदद कि। मेरे लिए कई लोगो को मेल्स किए। हालांकि उस वक्त दूसरें देश जाकर काम करने के लिए वर्क वीजा और कई लीगल चीजें चाहिए होती थी, जिसे पूरा करते करते कुछ वक़्त लग गाया। जिसके बाद मुझे एक मौका मिला और 2021 में मैंने फ़िल्म पूरी की, जो अब रिलीज हो गई है।
अलग अलग किरदार है पसंद
नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व है कि वह बिहार का नाम हॉलीवुड में भी रौशन कर रही है। उन्होंने बताया कि उनके फिल्म के निर्माता, निर्देशक बिहार को भली भांति जानते है। वह यहां आना चाहते है और उनके मन में बिहार के लिए बहुत ही मान सम्मान है। साथ ही उन्होंने इस फ़िल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि मेरा किरदार हमेशा अलग किस्म का रहा है। हर फिल्म में मुझे अलग अलग भूमिका निभाना पसंद है। उसी तरह इस फ़िल्म में भी मेरा किरदार काफी अलग है, जिसके लिए मैंने दिन रात मेहनत की है। बता दें कि नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने बिहार में भोजपुरी भाषा के लिए भी काम कर रही है और अपने भाई नितिन चन्द्र के साथ मिलकर चंपारण टॉकीज से फिल्में भी प्रोड्यूस करती है।
Also Read: Ranbir Alia Wedding-सम्पन्न हुई शादी, साक्षी बने कई सितारें