आयुष्मान खुराना अक्सर अपनी फिल्मों में नया कांसेप्ट ले कर आते है। जो सोशल लाइफ से जुड़ा होता है। अब चाहे वह फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ हो या ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ या फिर ‘बधाई दो’ सिनेमा। इन सभी फिल्म में आयुष्मान अलग थीम पर एक्टिंग करते नजर आते है। ऐसी ही कुछ अलग कहानी पर आधारित है फिल्म ‘डॉक्टर जी’। जो शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। और दर्शकों को भी फिल्म काफी पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें: पटना: JDU से जुड़े एक और बिल्डर के घर में IT की रेड
मेल गाइनेकोलॉजिस्ट बनने में एक्टर की हिचकिचाहट
आयुष्मान खुराना की यह फिल्म मेल गाइनेकोलॉजिस्ट पर आधारित है। साथ ही आयुष्मान भी स्त्री रोग विशेषज्ञ (गाइनेकोलॉजिस्ट) बने है। और फिल्म में आयुष्मान को स्त्री के चेकअप में हिचकिचाहट देखने को मिली। इसी थीम पर बेस्ड है पूरी स्टोरी। जहां इमोशनल सीन के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी और बढ़िया कांसेप्ट भी मौजूद है। जो दर्शकों को काफी इंटरटेन करने वाली है। फिल्म के निर्देशक अनुभूति कश्यप है। वही कास्ट में रकुल प्रीत सिंह, शेफाली शाह, इंद्रनील सेनगुप्ता, अभय मिश्रा, परेश पाहूजा और आयशा कादुस्कर मौजूद है।
लगातार तीन फिल्में फ्लॉप होने के बाद हो सकती है आयुष्मान की वापसी
फिल्म का टोटल बजट 35 करोड़ है। जिसके लिए आयुषमन ने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ चार्ज किया है। वही आयुष्मान की पिछले तीन फिल्मों की बात करे जैसे अनेक, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, एवं चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी फिल्म पर्दे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। लेकिन ‘डॉक्टर जी’ रिलीज होने के बाद ट्विटर पर फैंस की रिव्यू देख कर ऐसा लग रहा है कि आयुष्मान इस फिल्म से फ्लॉप से हिट तक वापसी करने वाले है। नजर डालते है फैंस के कुछ ट्वीट का जिसे यह मूवी काफी पसंद आई है।




















