[TeamInsider]: पुराना साल जाने वाला है और दुनिया नए साल में प्रवेश करने वाली है। 2021 में सारी दुनिया कोरोना से प्रभावित रही है और इस महामारी से सारी दुनिया जूझती रही। साल के जाते-जाते इस दुनिया से कई मशहूर हस्तियों ने भी साथ छोड़ दिया। जिन्हें अपने अपने क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया था जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
मिल्खा सिंह – फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर भारत का परचम लहराने वाले मिल्खा सिंह का कोरोना के कारण 18 जून को रात में दुनिया से विदा हो गए।
दिलीप कुमार – बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार इस साल 7 जुलाई को दुनिया को अलविदा कहा।
सिद्धार्थ शुक्ला – इस प्रसिद्ध टीवी अभिनेता का मात्र 40 साल के उम्र में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। इनके आकास्मिक मृत्यु के कारण दोस्तों, परिजनों, फैन्स को काफी सदमा लगा था।
पुनीत राजकुमार – कन्नड़ अभिनेता जिन्होंने पावर और युवरत्ना जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका से सबको आकर्षित करने वाले इस अभिनेता का निधन 29 अक्टूबर को हार्ट अटैक के कारण दुनिया को अलविदा कहा।
घनश्याम नायक – तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ते हुए अक्टूबर माह में अंतिम सांस ली।
मन्नू भंडारी – प्रसिद्ध साहित्यकार मन्नू भंडारी ने 15 नवम्बर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इन्होंने सामाजिक यथार्थ का चित्रण करते हुए आपका बंटी और महाभोज जैसी कालजयी उपन्यास दिए। रजनीगंधा जैसी लोकप्रिय फ़िल्म इनके उपन्यास ‘यही सच है’ पर बनी थी।