नेशनल क्रश के तौर पर मशहूर हो चुकी एक्ट्रेस दिशा पाटनी के दिल में एक एक्टर उनके स्कूल टाइम से बसा है। वैसे तो दिशा खुद नेशनल क्रश हैं, लेकिन उनका भी किसी पर क्रश है। अब जो खुद सबकी क्रशलिस्ट में शामिल हो, उसका क्रश तो कोई आम नहीं हो सकता। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया है।
‘स्कूटी से करती थी स्टॉक’
दिशा ने मीडिया को अपने क्रश के नाम का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें स्कूल के समय से रणबीर कपूर पर क्रश था। एक्ट्रेस ने बताया कि “जब मैं स्कूल में थीं, तब से उनकी बड़ी फैन हूं। मेरे शहर में रणबीर का बहुत बड़ा पोस्टर लगा हुआ था। पोस्टर में रणबीर किसी ब्रैंड का प्रमोशन कर रहे थे जिसे वो स्कूटी से आते जाते देखा करती थीं। इस दौरान अक्सर सड़क पर किसी न किसी चीज से टकरा जाती थीं।” उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर की वजह से कई बार मेरा एक्सीडेंट होते-होते बचा है। एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि उन्होंने रणबीर को इसके बारे में कभी बताया। इसके जवाब में दिशा ने कहा- नहीं, उन्हें इस बारे में नहीं पता है।
इंटीमेट सीन पर भी कम्फर्टेबल
वहीं, जॉन अब्राहम के साथ इंटिमेंट सीन पर दिशा ने कहा कि वह बहुत कंफर्टेबल थी। मुझे डायरेक्टर मोहित सूरी और टीम का पूरा स्पोर्ट मिला। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है एक इंटरव्यू में बागी 2 एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं खुद को देखना पसंद नहीं करती हूं। मुझे खुद को स्क्रीन पर देखना पसंद नहीं है, ज्यादातर समय, मैं जब भी अपनी फिल्में देखती हूं तो आंखें बंद कर लेती हूं। दिशा की अगली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ सिनेमाघरों में 29 जुलाई 2022 को रिलीज होगी। ये फिल्म एक विलेन का सीक्वल है जो 2014 में आई थी।