इस हफ्ते हिंदी फिल्म ‘Ek Villain Returns’ रिलीज हुई है। इसके गाने और प्रमोशनल टीजर पब्लिक को पसंद आ रहा है। पहले दिन इस फिल्म ने 16.72 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इस लिहाज से यह ठीक ओपनिंग है। क्योंकि शमशेरा जैसी मल्टीस्टारर मूवी को सिर्फ 10.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी। Ek Villain Returns का बजट लगभग 80 करोड़ रुपए का है। इस लिहाज से शुरुआती ओपनिंग में बजट रिकवरी के पूरे चांस हैं। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले मुश्किल में आ गई थी, जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन रोक दिए।
54 सेकेंड का किसिंग सीन हटा
सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद कई सीन हटे हैं। इसमें फिल्म में एलेना रोकसाना मारिया का अर्जुन कपूर के साथ लंबा ‘लिप टू लिप किसिंग सीन’ 54 सेकंड कम किया गया। वहीं तारा सुतरिया के एक सीन को भी 58 सेकंड कम किया गया है, जिसमें वो हाथों में व्हिस्की का गिलास लिए समंदर किनारे अर्जुन कपूर के साथ हैं। सीन में तारा पहले अर्जुन के गालों को दांतों से दबाती हैं, फिर होंठ उनके खुले सीने पर रखकर उनके हाथ में व्हिस्की का पैग देती हैं।
4.53 मिनट की हुई कटौती
Ek Villain Returns को 4.53 मिनट की कटौती के बाद रिलीज किया गया है। पहले इसे 129.53 मिनट का तैयार किया गया था। लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे 125 मिनट के साथ क्लियर किया है। फिल्म निर्माताओं ने भी इस कटौती पर ज्यादा किचकिच नहीं की क्योंकि कटौती नहीं होती तो फिल्म का सर्टिफिकेशन ही बदल जाता। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को मेकर्स चाहते थे कि यूए सर्टिफिकेट मिले। लेकिन कुछ सीन पर आपत्ति सेंसर बोर्ड ने लगा दी। इन सीन के साथ फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिलता। लेकिन डायरेक्टर Mohit Suri ने सीन हटाने का निर्णय लिया। इसके बाद यूए सर्टिफिकेट के साथ फिल्म रिलीज हुई।
फाइट सीन हटाए गए
RV Malhotra के घर चल रही पार्टी में एक नकाबपोश हाथों में हथौड़ा लेकर entry लेता है। वह पार्टी में मौजूद कुछ लड़के-लड़कियों के चेहरे पर हथौड़े से वार करता है। करीब 140 सेकंड के इस सीन को फिल्म से हटाया गया। साथ ही मेट्रो में John Abraham और Arjun Kapoor के बीच लंबे फाइट सीन से 49 सेकंड के हिस्से को हटाया गया है।