शाहरुख़ ख़ान का बॉलीवुड में 30 साल पूरा हो गया है। और आज का ही वह दिन है जब शाहरुख की पहली डेब्यू मूवी ‘दीवाना’ रिलीज़ हुई थी । इस बात को SRK ने अपने ट्विटर पर शेयर किया, कहा यह सब फैन की देन है ।
दीवाना फिल्म से SRK की हुए थी शुरुआत
‘पठान’ का नया लुक आ गाया है। जिसे शाहरुख़ ने खुद अपने ट्वीटर पर शेयर किया है । फैन ने इस लुक की काफी प्रशंशा भी की है । शाहरुख़ ने यह भी बताया कि फिल्म इन्डस्ट्री में आज उनका 30 साल पूरा हो गया है । बता दें की बॉलीवुड के बादशाह किंग खान ने अपना पहला मूवी डेब्यू ‘दीवाना’ फिल्म में किया था। जो आज के दिन ही रिलीज़ हुआ था। साल 1992 से ले कर 2022 तक शाहरुख़ अपने चाहने वालो को इन्टरटेन करते आ रहे है। और आज भी उनकी आने वाली फिल्म ‘पठान’ का पहला लुक अपने चाहने वालो को दिखाया है।