पिछले दिनों ही बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी की थी। काफी ड्रामा के बाद राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी की शादी हुई थी। जिसका फोटो राखी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। लेकिन अब उनके शादी के रिश्ते में अर्चन आनी शुरू हो गई है। राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनके खिलाफ IPC की धारा 406- 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। वही आज सुबह आदिल को आज राखी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
राखी का आरोप
राखी सावंत ने आदिल पर आरोप लगाया है कि आदिल ने उनसे शादी के नाम पर सारे गहने और पैसे लिए है। साथ राखी ने पुलिस को यह भी कहा है कि उसके पति ने आदिल ने उनसे घर की चाबियां छीन ली हैं और उन्हें वापस करने से मना कर रहा है। राखी सावंत ने FIR में यह भी कहा है कि आदिल काफी समय से मुझे टॉर्चर कर रहा है। उन्होंने कहा कि आदिल ने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए उनका नाम इस्तेमाल किया है।
जानिए क्यों कहते हैं राखी सावंत को ‘Controversy Queen’