भूल भुलैया 2 में अच्छे प्रदर्शन और सफल मूवी करने के बाद कार्तिक आर्यन को टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने खुश हो कर मैक लारेन जीटी (McLaren GT)कार गिफ्ट किया है| इस कार कि कीमत 3.73 करोड़ रूपए है|
टी सीरीज के मालिक ने दिया लक्ज़री कार
कार्तिक को जिस रूप में एक्टिंग देखे वा हर रूप में अपना रोले बखूबी निभाना जानते है| और पर्दे पर अच्छे प्रदर्शन करने के बाद कार्तिक आर्यन को टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने खुश हो कर एक बहुत ही शानदार McLaren GT कार गिफ्ट किया है| गाड़ी कि एक्स शोरूम कि कीमत 3.73 करोड़ रूपए है|
कार कि speed भी है हाई
बता दे कि कार्तिक को भारत का पहला मैक लारेन जीटी कार मिला है| गाड़ी का रंग ऑरेंज है| यह कार 327 किलोमीटर प्रति घंटे कि रफ़्तार से चलता है|
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided