पटना : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में कटे फटे पुराने नोटों की वापसी में हुये कथित भ्रष्टाचार का मामला पिछले 47 वर्षों से लंबित है। अब इस मामले की जांच के लिए गुरूवार को पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत ने राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। विशेष न्यायाधीश मोहम्मद रुस्तम ने इससे पूर्व भी मामले में पुलिस महानिदेशक और वरीय आरक्षी अधीक्षक पटना को पत्र लिखकर मामले की वर्तमान स्थिति की मांग की थी, जिसमें जबाव नहीं मिला था। पूर्व में इस मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली थाने में कांड संख्या 13/ 1976 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकि भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 5(2) के तहत दर्ज की गई थी। अदालत ने छह अन्य मामलों का भी जिक्र किया है जो राज्य के विभिन्न जिलों में 20 वर्षों से जांच के लिए लंबित हैं।