देश के राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। मतदान 18 जुलाई को निर्धारित है जबकि मतगणना के लिए 21 जुलाई की तारीख तय है। अभी तक सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी या विपक्षी कांग्रेस या अन्य किसी भी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। हालांकि,
11 लोगों ने राष्ट्रपति के पद के लिए पर्चा भरा
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं और अभी तक कुल 11 लोगों ने राष्ट्रपति के पद के लिए पर्चा भर दिया है। इनमें लालू प्रसाद यादव नाम का एक शख्स भी शामिल है। बिहार के जिन लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है वह बिहार के सारन जिले के रहने वाले हैं। उनके अलावा। दिल्ली, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के भी कुछ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 29 जून को
बता दें कि नामांकन दाखिल करने वालों में दस्तावेज की कमी के कारण एक उम्मीदवारों का नामांकन खारिज कर दिया गया। बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से हैं। हालांकि, इसमें से एक पर्चा खारिज किया जा चुका है क्योंकि उसके साथ ज़रूरी दस्तावेज नहीं लगाए गए थे। पहले दिन कुल 10 लोगों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं। नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 29 जून को है।