नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मोदी कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी दे दी है। इससे गरीब और दूरदराज के इलाकों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। इन विद्यालयों की स्थापना से शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आएगा और छात्रों को बेहतर शिक्षा के अवसर मिलेंगे।
रोजगार के नए अवसर खुलेंगे : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में 28 नए नवोदय विद्यालयों को मंजूरी दी गई है। यह कदम आवासीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दायरे को बढ़ाएगा।”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया, “देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को फायदा होगा और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।”
कितनी लागत और कहां खोले जाएंगे विद्यालय
इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत केंद्र सरकार अगले 8 वर्षों में इन विद्यालयों को स्थापित करने के लिए लगभग 8,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। ये सभी विद्यालय पीएम-श्री स्कूलों के रूप में काम करेंगे, जो कि प्रधानमंत्री मोदी की शिक्षा सुधार योजना का हिस्सा हैं।
नॉर्मलाइजेशन विधि से नहीं होगी परीक्षा… BPSC ने कहा- कुछ लोग छात्रों को कर रहे दिग्भ्रमित
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन 85 केंद्रीय विद्यालयों को देश के 19 राज्यों में खोला जाएगा। जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक 13 केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे, जबकि दिल्ली के खजूरी खास में भी एक केंद्रीय विद्यालय स्थापित होगा। इन नए विद्यालयों से करीब 82,000 छात्रों को लाभ मिलेगा।
CM नीतीश ने पटना पुस्तक मेले का किया उद्घाटन… जानिए इस बार क्या है खास
28 नए नवोदय विद्यालयों का विस्तार 15,000 से ज्यादा छात्रों के लिए शिक्षा का अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही, लगभग 1,300 नए कर्मचारियों को शिक्षक सहित अन्य पदों पर भर्ती किया जाएगा। नवोदय विद्यालयों के निर्माण पर करीब 2,360 करोड़ रुपये खर्च होंगे।