देश में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा देने के लिये पांचवीं पीढ़ी (5G) के स्पेक्ट्रम की नीलामी शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहेगी। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के तीसरे दिन गुरुवार को 16 दौर की बोली में कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां लगीं। नीलामी शुक्रवार को भी जारी रहेगी। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव मंत्री ने कहा कि हम दूरसंचार सेवाओं को गांवों तक ले जाकर रहेंगे।
72 गीगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम की नीलामी
पहले दिन चार दौर की नीलामी में 1.45 लाख करोड़ रुपये और दूसरे दिन पांच दौर की नीलामी में 1,49,454 करोड़ रुपये की बोलियां लगीं। कम से कम 4.30 लाख करोड़ रुपये मूल्य की 72 गीगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा रही है।