आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी घोषणा के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, दूसरी तरफ आप विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने सीएम के लिए आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा। आप सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल ने नए मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली की मंत्री आतिशी का नाम प्रस्तावित किया है। उन्हें दिल्ली आप विधायक दल का नेता चुना गया है।
विधायक दल की बैठक से पहले मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर पीएसी की बैठक बुलाई। करीब एक घंटे तक चली बैठक में पीएसी के सभी सदस्य और मौजूदा कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे। बैठक में मौजूद एक-एक नेता से केजरीवाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा की और उनका फीडबैक लिया।
मोदी सरकार के तीसरे टर्म के 100 दिन पूरे… अमित शाह ने गिनाईं उपलब्धियां
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने इस्तीफा देने के ऐलान के दौरान दिल्ली की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा था कि यदि जनता उन्हें ईमानदार मानती है तो दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत देकर जनता उन्हें फिर एक बार जिताएगी। इसके बाद ही अब वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापस बैठेंगे।