मॉनसून सत्र के शुरूआती दिन से विपक्ष सदन में मंगाई को लेकर हंगामा कर रहा है। आज यानि 27 जुलाई को भी सदन में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है। आज राज्यसभा के कार्यवाही के दौरान AAP के सांसद संजय सिंह ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद उन्हें राज्यसभा से एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया।
स्पीकर की तरफ फेंका पेपर
संजय सिंह ने सदन में की अवहेलना की। उन्हेंने पेपर को फाड़ कर राज्यसभा के सभापति की तरफ फेंका। जिसके बाद उनके खिलाफ एक मोशन वॉयस वोट के साथ पारित किया गया। सभापति ने उन्हें राज्यसभा से एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया। अब एक सप्ताह तक संजय सिंह राज्यसभा की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।
अबतक 20 राज्यसभा सांसद निलंबित
संजय सिंह के निलंबन के बाद निलंबित राज्यसभा सांसदों की संख्या बढकर 20 हो गई है। बता दें कि बीते दिन मंगलवार को भी 19 राज्यसभा सांसदों का निलंबन किया गया था। वो सभी काफी हंगामा कर रहे थे और सदन के वेल तक चले गए थे।