एक वक्त था जब दाऊद इब्राहिम का खौफ मुंबई और महाराष्ट्र में ही नहीं पूरे देश में था। मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट कर देश छोड़कर भागे इस कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन की सम्पत्तियों को नीलाम किया जा रहा है। शुक्रवार को भी एक नीलामी हुई जिसे अजय श्रीवास्तव ने खरीदा। अजय श्रीवास्तव ने यह संपत्ति नीलामी की बेस प्राइस से 1333 गुना अधिक रकम की बोली लगाकर खरीदी है। अजय श्रीवास्तव ने इस प्लॉट पर सनातन स्कूल खोलने की घोषणा की है।
जेल में बंद संजय के साथ स्वाति भी जाएंगी राज्यसभा
दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी पर खोलेंगे सनातन स्कूल
आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम के 170 स्क्वायर मीटर के प्लॉट की नीलामी हुई। इसका बेस प्राइस 15440 रुपये रखा गया था। अजय श्रीवास्तव ने बोली लगाकर इसे 2.01 करोड़ रुपये में खरीदा। इस संबंध में अजय श्रीवास्तव ने बताया कि “इससे पहले भी वह दाऊद की तीन संपत्तियां खरीद चुके हैं, जिसमें दाऊद के बचपन का घर भी शामिल है। वहीं खेती वाली जमीन के लिए अधिक कीमत की बात पर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि मैं एक सनातनी हिंदू हूं। मैं अपने पंडित जी की बात मानता हूं। इस प्लॉट का जो सर्वे नंबर है वह मेरे लिए शुभ है। इस प्लॉट पर मैं सनातन स्कूल बनाना चाहता हूं।
23 साल पहले नहीं मिला था कोई खरीदार
दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की नीलामी पहली बार 2000 में हुई थी। तब इसकी बहुत चर्चा हुई थी, लेकिन तब भय के कारण कोई बोली लगाने ही नहीं पहुंचा था। इसके बाद नवंबर 2020 में दाऊद इब्राहिम की 6 संपत्तियों की नीलामी हुई थी। इनमें उसका मुंबाके स्थित घर भी था।