माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया है। एसटीएफ ने झांसी में असद और शूटर गुलाम को ढेर किया। प्रयागराज एनकाउंटर के बाद वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसपर 5 लाख का इनाम भी रखा था। झांसी के पास हुए एनकाउंटर में असद के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं। उमेश पाल मर्डर केस में असद अहमद मुख्य आरोपी था। अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद उमेश पाल के हत्यारों की अगुवाई कर रहा था। वहीं दूसरी ओर अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ प्रयागराज कोर्ट में मौजूद है।
जवाबी फायरिंग में मारे गए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में पारीछा डैम के पास छिपा हुआ था। पारीछा डैम झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच में है। इसी इलाके में दोनों मोटरसाइकिल से भाग रहा था। डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। पुलिस टीम अभी भी इलाके में कॉम्बिंग कर रही है। असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर उमेश पाल की मां ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया।
6 महीने पहले तक असद पर नहीं था कोई अपराधिक मामला
6 महीने पहले जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले असद पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था। लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद असद अहमद यूपी का मॉस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया। पुलिस के नुसार असद आधा दर्जन शूटरों की अगुवाई कर रहा था।