यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर शाम गोली मारकर ह’त्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ही उन पर हमला कर गोली मार दी गई। गोली मारने में शामिल तीन युवकों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सरेंडर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये तीनों मीडियाकर्मी बनकर आए थे और गोली चलाने के बाद नारे भी लगाए।
मेडिकल के लिए ले जा रही थी पुलिस
अतीक और अशरफ पर यह हमला तब हुआ जब पुलिस दोनों को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। वहां जाने के दौरान ही कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की। इसी फायरिंग में दोनों को गोली लगी। अतीक को गोली सिर में लगी। इसके बाद दोनों भाइयों को मौत हो गई।
मीडिया के कैमरों में कैद हुई अतीक की हत्या
यह पूरा वाकया मीडिया के कैमरों के सामने हुई है। इसमें एक युवक अतीक के सिर पर गोली मारता हुआ दिख रहा है। जबकि दूसरी ओर से दो लोगों ने अशरफ को गोली मारी। इसके बाद मीडिया और पुलिस की मौजूदगी में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई।