नई सरकार बनने के बाद हरियाणा में अफसरशाही में बड़े बदलाव किए गए हैं। राज्य सरकार ने 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इन बदलावों के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. सुमिता मिश्रा को राज्य का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, अनुराग रस्तोगी को वित्तायुक्त राजस्व (एफसीआर) और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। डॉ. अमित कुमार अग्रवाल को विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग और विदेश सहयोग विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है। संजीव वर्मा को खेल, आयुष और विदेश सहयोग विभाग का महानिदेशक बनाया गया है।
इसके अलावा, आईएएस अधिकारी डॉ. अशोक खेमका, जो पहले प्रिटिंग और स्टेशनरी विभाग में कार्यरत थे, को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें अब परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है और वे कैबिनेट मंत्री अनिल विज के साथ कार्य करेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और आयुष विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ-साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।