राजधानी दिल्ली वसंत कुंज के रंगपुरी गांव में बिहार के छपरा के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्’या कर ली है, मरने वालों में पिता और उसकी चार बेटियां शामिल है। पुलिस ने शुक्रवार को दरवाजे का ताला तोड़कर श’वों को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार 50 साल के हीरालाल मूल रूप से छपरा के मशरख के रहने वाले थे, वे अपने परिवार के साथ वसंत कुंज के रंगपुरी इलाके में किराए के मकान में रहते थे। एक साल पहले ही उनकी पत्नी की मौ’त कैंसर की वजह से हो गई थी, वे अपनी चारों अपाहिज बेटियों नीतू (18 साल),निशि(15 साल), नीरू (10 साल )और निधि(8 साल) के साथ रहते थे।
पड़ोसियों का कहना है कि ‘काफी बदबू आ रही थी, इसके बाद केयरटेकर से कहा गया। क्योंकि कुछ दिनों से फ्लैट का गेट बंद था तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर श’व बाहर निकाले।’ हालांकि पुलिस ने घटनास्थल के कोई सुसाइ’ड नोट बरामद नहीं किया है, इसलिए आत्महत्’या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
एक अन्य पड़ोसी का कहना है कि ‘चारों बेटियां दिव्यांग थीं, वे चल-फिरने में असमर्थ थीं। इसी वजह से हीरालाल परेशान रहते थे, उनकी पत्नी की मौ’त के बाद से उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई थी।’