प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी मोदी सरकार 3.0 के पहले Budget में कई सहूलियतों की घोषणा हुई है। टैक्स स्लैब में बदलाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी घोषणा हुई है, जिसमें नया टैक्स स्लैब इंट्रोड्यूस किया गया है। बिहार और आंध्रप्रदेश के लिए तो केंद्र सरकार ने अतिरिक्त लाभ के दरवाजे खोल दिए हैं। तो उन युवाओं को भी लाभ मिलना तय हो गया है, जिन्हें पहली नौकरी लगी है लेकिन सैलरी 1 लाख रुपए सालाना से कम है। साथ ही मुद्रा लोन दोगुना मिलेगा। Budget की हर खास बात जो आपके जीवन में बदलाव ला सकती है, वो जानिए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवां बजट पेश कर दिया है। इस बार उनका बजट भाषण 1 घंटे 23 मिनट का रहा। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की स्पेशल स्कीम लाने का वादा भी किया।
Union Budget 2024: बिहार में 26 हजार करोड़ की सड़क परियोजना, तीन एक्सप्रेस वे को मंजूरी
Budget Highlights
- बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी राहत दी गई है। नए टैक्स स्लैब के अनुसार अब 3 लाख से 7 लाख रुपए की आय पर 5% के हिसाब से टैक्स देना होगा। स्टैंडर्ड डिडक्शन अब 50 हजार की जगह 75 हजार रुपए का होगा। हालांकि पुरानी टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि यह वैकल्पिक है। जो चाहे इसे चुन सकता है या फिर जो न चाहे वो पुरानी व्यवस्था के तहत ही आएगा। नई व्यवस्था में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। 7 लाख रुपए तक की इनकम को जीरो टैक्स करा सकते हैं।
- Budget में कैंसर दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर और सीफूडस को सस्ता किया गया है। मोबाइल और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी को भी घटाकर 15% कर दिया गया है। वहीं सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी अब घटकर 6% होगी।
- कम सैलरी पर नौकरी शुरू करने वालों के लिए अतिरिक्त सुविधा का ऐलान किया गया है। इसमें 1 लाख रुपए से कम सैलरी होने पर अगर कर्मचारी EPFO में पहली बार रजिस्टर होता है तो उसे 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में सरकार द्वारा मिलेगी।
- एजुकेशन लोन को लेकर भी बड़ा ऐलान हुआ है। इसमें उन विद्यार्थियों को देशभर के संस्थानों में नामांकन के लिए लोन दिया जाएगा, जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है। लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे।
- इस बजट में बिहार और आंध्रप्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने दरवाजे खोल दिए हैं। आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ और बिहार को 57.5 हजार करोड़ रुपए की मदद। इसके साथ ही बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम की घोषणा हुई है। बिहार में विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर बनेगा। साथ ही नालंदा विश्वविद्यालय को पर्यटन केंद्र बनाएंगे।
- इस बजट में सरकार ने मुद्रा लोन की रकम को बढ़ा दिया है। अब मुद्रा लोन 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए तक मिलेगा। साथ ही युवाओं के लिए लुभावनी घोषणा हुई है जिसमें 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वादा किया गया है।