इन दिनों भारत में बुलडोजर पर खूब राजनीति चल रही है। देश के दिल्ली समेत कई हिस्सों में बुलडोजर पर काफी विवाद चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बुलडोजर निर्माता कंपनी जेसीबी की नई फैक्ट्री का उद्घाटन (bulldozer plant inauguration) करने जा रहे है। जिसका शुभारंभ ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ( British PM Boris Johnson ) के हाथों से होने वाला है।
गुजरात पहुंचे बोरिस जॉनसन
बता दें कि भारत में दो दिवसीय दौरे पर आए ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुजरात के वडोदरा स्थित हलोल में बुलडोजर बनाने वाली यूनिट का उद्घाटन करेंगे। वहीं इससे पहले जॉनसन गुजरात के उद्योगपति गौतम अडानी से भी मुलाकात करेंगे।
भारत में जेसीबी का छठा प्लांट
बता दें कि यह यूनिट ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी का है, जो बुलडोजर समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरें उपकरण बनाती है। यह भारत में जेसीबी का छठा प्लांट होगा। वहीं जेसीबी की इस यूनिट में बुलडोजर के साथ कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के अन्य उपकरण भी बनाए जाएंगे। इस प्लांट को बनाने में करीबन 650 करोड़ रुपये की लागत लगी है।
Also Read: बुलडोजर विवाद में कूदे तेजप्रताप, प्रधानमंत्री के लिए कह दी बड़ी बात