एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने उन्हें आज सुबह तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। अवकाशकालीन पीठ के न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष केजरीवाल को पेश किया गया। सीबीआई ने कोर्ट से उनकी कस्टडी की मांग की। कोर्ट की अनुमति के बाद केजरीवाल से सीबीआई कोर्ट में पूछताछ कर रही है। मामला जल्द ही फिर से शुरू होगा।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई का कारण यह था कि वह उस कैबिनेट का हिस्सा थे, जिसने शराब नीति को मंजूरी दी थी। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में हितधारकों के मन मुताबिक संशोधन किए गए। थोक विक्रेताओं के लिए प्रॉफिट मार्जिन 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया।
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को CBI ने की पूछताछ
राउस एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनका शुगर लेवल डाउन जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे चाय और बिस्किट लेना है। कोर्ट ने इजाजत दी। सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया है और हिरासत में लेकर उनसे शराब नीति को लेकर पूछताछ करना चाहती है।