दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें रविवार 16 अप्रैल को बुलाया है। अरविंद केजरीवाल से सीबीआई नई शराब नीति मामले में पूछताछ करना चाहती है। इसी मामले में पहले से ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनसे सीबीआई और ईडी लगातार पूछताछ कर रही है।