लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान आज, 6 मार्च को चेन्नई के लिए रवाना हो चुके हैं। वहां वे तमिलनाडु में रह रहे बिहारी मजदूरों से मुलाकात करेंगे। जब से तमिलनाडु में बिहारियों के साथ मारपीट की खबरें आईं हैं, चिराग पासवान लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं। उनका प्रयास है कि बिहारियों को भी सम्मान से रहने का अवसर मिले।
राजभवन जाएंगे चिराग पासवान
तमिलनाडु में रह रहे बिहारियों से मुलाकात के बाद वे अपनी जानकारी मीडिया से साझा करेंगे। इसके लिए उन्होंने चेन्नई में ही प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। इसके बाद वे राजभवन में राज्यपाल थिरु आर.एन. रवि से मिलकर ज्ञापन सौपेंगे।