ज्ञानवापी विवाद पिछले कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही चर्चा में है। फिलहाल ज्ञानवापी परिसर ASI जांच को लेकर हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार हो रहा है। इनसब के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ज्ञानवापी को मस्जिद कहे जानेको ही गलत बताया है। साथ ही ये भी सवाल उठाया है कि वहाँ त्रिशूल कैसे है।
कभी था कांग्रेस और CPI का गढ़, पिछले तीन बार से BJP का कब्ज़ा
CM योगी का बड़ा बयान
दरअसल कुछ ज्ञानवापी विवाद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि यदि हम ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे ना। त्रिशूल आखिर मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। हमने तो नहीं रखे हैं ना, ज्योतिर्लिंग हैं और देव प्रतिमाएं हैं। ज्ञानवापी की दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं। मुझे लगता है कि यह प्रस्ताव मुस्लिम समाज की ओर से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उसका समाधान होना चाहिए।
ASI सर्वे पर 3 अगस्त को फैसला
बता दें कि फिलहाल ज्ञानवापी परिसर में ASI जांच के मामले पर हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार हो रहा है। फिलहाल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया है। 3 अगस्त को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। तब तक ASI सर्वे पर रोक लगा हुआ है। दरअसल जिला अदालत ने असी सर्वे करने का निर्देश दे दिया था। इसी फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट पहुंचा हुआ है