स्मृति ईरानी द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानी याचिका दायर की गई थी। इसको लेकर कोर्ट ने कांग्रेस के कई नेताओं को फटकार लगाई और साथ ही नोटिस जारी किया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जिन कांग्रसी नेताओं से जवाब मांगा है उसमें पवन खेड़ा, जयराम रमेश, और नेट्टा डिसूजा का नाम शामिल है। कोर्ट ने पवन खेड़ा को उनके उस ट्वीट को हटाने का निर्देश दिया है जो ट्वीट स्मृति ईरानी के बेटी को लेकर किया गया था।
ये है मामला
बता दें की कांग्रेसी नेताओं ने स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलने का आरोप लगया था। ये आरोप बकायदा प्रेस कांफ्रेस कर के कांग्रेसी नेताओं ने लगाया था और सबूत होने का दावा भी किया था। जिसके बाद स्मृति ईरानी ने हाईकोर्ट में मानहानी की याचिका दायर की साथ ही 2 करोड़ के हर्जाने मांग भी की।