[Team Insider] : कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका को देखते हुए दिल्ली में बड़ा कदम उठाया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरपोरेशन (Delhi Metro Corporation) ने यात्री क्षमता की लिमिट तय कर दी है। अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में एक कोच में 50 लोग ही सवार होंगे। सामान्य दिनों में 50 यात्री सवार होते थे। जबकि 250 यात्री खड़े होकर सफर करते थे।
पूरी मेट्रो में 2400 की जगह सिर्फ 200 यात्री होंगे सवार
सामान्य दिनों में आठ कोच वाली मेट्रो में 2400 यात्री सफर करते हैं। मगर, अब सिर्फ 200 लोग ही यात्रा करेंगे। कोच में यात्रियों की सीट क्षमता ही तय रहेंगी। खड़े यात्री सफर नहीं करेंगे। दिल्ली मेट्रो ने यह भी कहा कि बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें। नहीं तो घर पर सुरक्षित रहें। पूर्व में दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन (Delhi Metro Corporation)ने 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता रखी थी, लेकिन इस बार बेहद कम संख्या तय की गई है।
712 मेट्रो गेटों में से 444 ही खुले रहेंगे
दिल्ली मेट्रो कॉपरपोरेशन (Delhi Metro Corporation)की नई गाइडलाइन के मुताबिक पूरे दिल्ली में 712 मेट्रो गेटों मे से 444 ही खुले रहेंगे। शेष अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रहेंगे। इसको लेकर कहना है कि दिल्ली में येलो अलर्ट (Delho Yellow Alert) जारी है, इसलिए यह कदम उठाया गया है। यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर को भी अनिवार्य किया गया है। इसके बगैर यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।