[Team Insider]: COVID19 के बीच पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने 22 जनवरी तक मतदान वाले राज्यों में चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही आयोग ने राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 व्यक्तियों या हॉल की क्षमता के 50% के साथ इनडोर बैठकें करने की अनुमति दी है।
इससे पहले यह रोक 15 जनवरी तक ही लगाई गई थी। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इस फिर से आगे खिसका दिया गया है। बता दें कि पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं।