[Team Insider]: इस साल 2022 में उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। इसकी तारीखों की घोषणा आज 8 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) दोपहर 3.30 बजे करेगा।
चुनाव के तारीखों का आज होगा ऐलान
दरअसल, चुनाव आयोग ने समीक्षा बैठक करने के बाद गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों को अंतिम रूप दे दिया है। आज शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। इस दौरान भारतीय निर्वाचन आयोग चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल और सख्त करेगा। इसके अलावा आयोग चुनावी रैलियों के नियम भी कड़े कर सकता है।
चुनाव खर्च की सीमा में की गयी है बढ़ोतरी
आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कानून मंत्रालय की अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च की सीमा लोकसभा चुनाव के लिए 70 लाख रुपये से बढ़ाकर 95 लाख रुपये और विधानसभा चुनाव के लिए 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई है। विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के लिए संशोधित चुनाव खर्च की सीमा में बढ़ोतरी की गयी है।
बड़े राज्यों के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई है। छोटे राज्यों में उम्मीदवार अब 20 लाख रुपये के बजाय अधिकतम 28 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं। लोकसभा चुनावों के लिए संशोधित खर्च सीमा अब बड़े राज्यों के लिए 90 लाख रुपये और छोटे राज्यों के लिए 75 लाख रुपये है। पहले यह सीमा बड़े राज्यों के लिए 70 लाख रुपये और छोटे राज्यों के लिए 54 लाख रुपये थी।
उतर प्रदेश, पंजाब समेत पांचों राज्यों के उमीदवार को मिलेगा फायदा
निर्वाचन आयोग की मानें तो नयी खर्च सीमा आगामी सभी चुनावों में लागू होगी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में उम्मीदवार अब बढ़ाई गई सीमा तक खर्च कर सकते हैं।