देश के बड़े उद्योगपति सज्जन जिंदल पर महिला डॉ. ने रे’प के आरोप लगाए है। महिला की शिकायत पर मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में उद्योगपति के खिलाफ धारा 376 ,504 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालांकि केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ना ही पूछताछ के लिए किसी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया है।
“जिंदल की ओर से मिल रही धमकियां”
महिला का कहना है कि वह जिंदल से विदेश में एक क्रिकेट मैच के दौरान मिली थी इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच बात होनी लगी। दोनों की मुलाकात बढ़ने लगी। फिर शादी का झांसा देकर जिंदल ने नजदीकियां बढ़ाई और फिर उसे 24 जनवरी 2022 को मुंबई के बीकेसी स्थित जेएसडब्ल्यू के ऑफिस के पेंटहाउस दिखाने के बहाने बुलाया जहां उसके साथ बलात्कार किया। जिसके बाद महिला ने इस संदर्भ में इसी साल के फ़रवरी महीने में BKC पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया। जिसके बाद महिला ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश दिया। इस आदेश के बाद पुलिस ने धारा 376 ,504 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि सज्जन जिंदल की तरफ से उसे धमकियां भी मिल रही थीं। साथ ही शिकायत वापस लेने के लिए पैसे का लालच भी दिया जा रहा था।
“जिंदल की पत्नी के साथ नहीं है अच्छे संबंध”
महिला का कहना है कि सज्जन जिंदल ने उसे बताया कि उसकी पत्नी के साथ उसके अच्छे रिलेशन नहीं है। लेकिन बच्चों और समाज की वजह से वो पत्नी के साथ है। पत्नी से अच्छे रिलेशन नहीं होने की वजह से उन्हें प्यार नहीं मिल पाता है।इसके बाद ही दोनों के बीच बातें शुरु हुई। जिंदल ने उसे अपने भाई को उसके संपर्क में रहने के लिए भी कहा था। पीड़िता ने कहा कि इसके बाद जिंदल मैसेज में कहने लगा कि वो उसमे बहुत इंटरेस्टेड है और Kiss की इमोजी भेजना शुरू कर दिया। धीरे धीरे जिंदल ने पीड़ित को शादी का झांसा देकर नजदीकी बढ़ाई और फिर उसके साथ बीकेसी स्थित अपने दफ्तर में जबरन यौन शौषण किया।