देशभर में लगातार मंकीपॉक्स का केस बढ़ता जा रहा है। जिसका आकड़ा दस हज़ार तक पहुंच चुका है। अब बारी भारत कि है जब मंकीपॉक्स का पहला केस केरल के कोल्लम जिले में मिला। मरीज हाल में ही विदेश से आया था, जिसमे टेस्ट के बाद मंकीपॉक्स कि पुष्टि हुई। केरल स्वास्थ मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया है कि संदिग्ध पर लक्षण देखने के साथ ही अस्पताल में भर्ती कराया गय। जिसके बाद स्वास्थ मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिख कर निर्देश जारी किया।
स्वास्थ मंत्रालय का पत्र
केंद्र ने सभी राज्यों को पत्र द्वारा निर्देश दिया है कि देशकी हर एंट्री प्वाइंट पर मेडिकल सक्रीनिंग टीम और डॉक्टरों को लक्षण और बिना लक्षण वाले मरीजों कि टेस्टिंग कि जाए। सर्विलांस और ट्रेसिंग टीम का गठन किया जाए। एवं निर्देश में मंकीपॉक्स के संदिग्ध पुष्ट मामलों के प्रबंधन के लिए पर्याप्त मानव संसाधन और सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।