[Team Insider]: देश में ओमिक्रॉन (Omicron) से पहली मौत हो गई है। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने इसकी पुष्टि की है। मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल (Luv Agarwal) ने कहा कि शख्स की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट पॉजिटिव थी। फिर दो बार में रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस दौरान 31 दिसंबर को बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बुधवार को अपनी रिपोर्ट में मंत्रालय ने इसका जिक्र किया है।
15 दिसंबर को शख्स मिला था संक्रमित
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी (Dr. Dinesh Kharadi) ने बताया कि ओमिक्रॉन से मरने वाला इंसान 15 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) निकला था। उन्हें सुगर, हाई ब्लड प्रेशर, हाईपोथायराइडिज्म था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनमें बुखार, खांसी और राइनिइटिस के लक्षण थे। इसके बाद ही वह अस्पताल में भर्ती हुए थे। 15 दिसंबर को ओमिक्रॉन (Omicron) रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद 21 दिसंबर और 25 दिसंबर को रिपोर्ट निगेटिव आई।
ओमिक्रॉन से अब तक 108 मौतें
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि भारत में यह पहली मौत है। भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन का संक्रमण चिंता का विषय है। इसमें 6.3 गुना वृद्धि हुई है। देश में अब तक 2135 मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र और फिर दिल्ली के हैं। यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात की स्थिति चिंताजनक है।