[Team insider] अमर शहीद पांडेय गणपत राय के शहादत दिवस पर शहीद स्थल में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
आने वाली पीढ़ी के लिए वे हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर नायक शहीद पांडेय गणपत राय का आज शहादत दिवस है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस अवसर पर राजधानी रांची स्थित शहीद स्मारक में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। आने वाली पीढ़ी के लिए वे हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। अंग्रेज़ों के खिलाफ विद्रोह करने वाले अमर वीर शहीद पाण्डेय गणपत राय के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।