पटना हाई कोर्ट और मद्रास हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एपी साही को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जस्टिस साही को चार वर्षों के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। सितंबर 2004 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एडिशनल जज बने जस्टिस साही को नवंबर 2018 में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवा देने की सिफारिश की गई थी। इसके बाद नवंबर 2019 से जस्टिस साही मद्रास हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रहे। 2020 में सेवानिवृत्त हुए जस्टिस साही को मार्च 2021 में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।
NCDRC के अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति
केंद्र सरकार ने जस्टिस एपी साही को NCDRC का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति की है। ये सदस्य भी चार वर्षों के लिए नियुक्त किए गए हैं।
- भरत कुमार पंड्या, आईआरएस, बीमा लोकपाल, मुंबई (सेवानिवृत्त)
- डॉ. साधना शंकर, आईआरएस, प्रधान महानिदेशक आयकर, सीबीडीटी, नई दिल्ली
- एयर वाइस मार्शल जोनालागड्डा राजेंद्र, एवीएसएम वीएसएम, जज एडवोकेट जनरल के पद से सेवानिवृत्त