काजोल के एक हालिया बयान पर विवाद हो गया। काजोल ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि इसे कुछ अनपढ़ राजनेता चला रहे हैं। काजोल ने कहा कि उन्हें ये बताते हुए कोई गुरेज नहीं है कि इस देश को चलाने वाले नेताओं के अंदर कोई विजन नहीं है। इस स्टेटमेंट के बाद काजोल सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं। ट्रोलिंग बढ़ने पर एक्ट्रेस ने सफाई पेश की। काजोल ने कहा कि उनका इरादा किसी नेता को नीचा दिखाने का नहीं था। काजोल ने कहा कि कुछ नेता ऐसे भी हैं जो देश को आगे बढ़ाने के लिए रात-दिन लगे हुए हैं।
काजोल ने की थी नेताओं पर टिप्पणी
काजोल इन दिनों अपने आने वाले शो ‘द ट्रायल’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके लिए वो लगातार मीडिया से बातचीत भी कर रही हैं। एक बातचीत मे उनसे जब देश की स्थिति पर सवाल हुआ तो उन्होंने हमारे आगे बढ़ने में शिक्षा बहुत अहम। हमारे यहां तो ऐसे राजनेता हैं, जिनका कोई शैक्षिक बैकग्राउंड नहीं है। ना ही इनके पास भविष्य के लिए कोई सोच है और ये लोग हम पर शासन कर रहे हैं।