कोटा में सुसाइड (Kota) करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बिहार के एक छात्र ने कोटा में सुसाइड कर लिया है। कोचिंग शहर कोटा में शनिवार की रात को इंजीनियरिंग के लिए जेईई एग्जाम की तैयारी करने वाले एक कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर ली। उसने पीजी के कमरे के रोशनदान में फंदा लगाकर जान दे दी। रात को ही सूचना मिलने पर महावीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मोतिहारी का रहने वाला है छात्र
बिहार के मोतिहारी निवासी 17 साल का छात्र आयुष कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। महावीर नगर इलाके के सम्राट चौक के पास एक पीजी में वह रह रहा था। रात तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो साथियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। महावीर नगर थाने के थाना प्रभारी महेंद्र मारु ने मीडिया को बताया है कि शनिवार रात 10 बजे के आसपास कंट्रोल रूम से छात्र के सुसाइड करने की जानकारी मिली है।

EVM पर फिर बवाल… एलन मस्क ने कहा खत्म कर देना चाहिए, राहुल और अखिलेश ने भी उठाए सवाल
महावीर नगर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे के अंदर स्टूडेंट फंदे पर लटका हुआ था। रोशनदान पर फंदा लगाया था। छात्र को उतार कर न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल जब उसे ले जाया गया तो डॉक्टर ने वहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया। अभी इस पूरे घटनाक्रम की महावीर नगर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। छात्र के रूम से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।




















