1 जुलाई यानी आज से देशभर में कई सारे बदलाव किए गए हैं। जिसका सिधा असर आम आदमी पर पड़ने वाला। गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई बदलाव किए गए हैं। आम आदमी होने के नाते देश के नागरिकों को बदलाव के बारे में जानना जरूरी है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट को भी जारी कर दिया है। ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े कोई कामकाज कराने जाना चाहते हैं, तो आपको बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के बारे में पता होना जरूरी है। इसी कड़ी में आज हम आपको 1 जुलाई 2023 से बदले जा रहे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
15 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई में छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। जिसके अनुसार जुलाई में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 5, 6, 11, 13, 21, 28 और 29 जुलाई को छुट्टियां घोषित की गई हैं। ऐसे में आपको इन तारीखों को ध्यान में रखकर ही बैंक जाने का प्लान बनाना चाहिए नहीं तो बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं की मदद लें। ये सेवाएं छुट्टियों के दौरान भी जारी रहेंगी।
आधार-पैन लिंक नहीं होने पर होगी परेशानी
1 जुलाई से आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने में परेशानी हो सकती है। आधार और पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून तक ही थी। इसका मतलब जिसने 30 जून तक अपना आधार पैन लिंक नहीं कराया है उनका पैन कार्ड 1 जुलाई 2023 के बाद निष्क्रिय हो जाएगा। अगर सरकार आधार और पैन को लिंक करने की तारीख बढ़ा देती है तो आपको राहत मिल सकती है।
एलपीजी की कीमतों में बदलाव
पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं। एलपीजी सिलेंडर के दाम शनिवार (एक जुलाई) को अपडेट कर दिए गए हैं। कंपनियों ने कमर्शियल के साथ घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत सभी शहरों में एलपीजी गैस के दाम समान बने हुए हैं।
आरबीआई बचत बांड दर में बदलाव
आरबीआई के फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड्स में निवेश करने पर 1 जुलाई 2023 से इन पर ब्याज दर बैंकों की FD से भी ज्यादा होगी। अब बॉन्ड पर 7.35 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जिसे 1 जुलाई से बढ़ाकर 8.05 फीसदी किया गया है। इस बॉन्ड की ब्याज दरें हर छह महीने में संशोधित की जाती हैं।
खराब गुणवत्ता वाले जूते-चप्पलों पर प्रतिबंध
फुटवियर से जुड़ा हुआ एक अहम बदलाव भी 1 जुलाई यानी आज से किया गया है। केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2023 से देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर लागू करने का ऐलान किया है। इस नियम के लागू होने से देश में खराब क्वालिटी वाले फुटवियर की बिक्री पर रोक लग जाएगी। इन नियमों का पालन करना सभी फुटवियर कंपनियों के लिए जरूरी होगा। ऐसे में 1 जुलाई से देश में खराब गुणवत्ता वाले फुटवियर के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लग जाएगा।