राजस्थान में बाड़मेर में मिग 21 क्रैश होने की घटना में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। यह एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट बायसन था, जो बाड़मेर के भीमड़ा में क्रैश हो गया। गुरुवार को देर शाम हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।
आधे किलोमीटर में फैला मलबा
क्रैश के साथ ही विमान में आग लग गई थी। इसके बाद लगभग आधा किलोमीटर एरिया में विमान का मलबा फैला हुआ है। एयरफोर्स ने पूरे इलाके में छानबीन शुरू कर दी। विमान जहां गिरा वहां 15 फीट के दायरे में बड़ा गड्ढा हो गया है।
एक दशक में आठ हादसे
बाड़मेर में यह घटना नई नहीं है। इससे पहले भी कई सैन्य विमान हादसे का शिकार हुए हैं। इस बार भी तकीनीकी खराबी आने के बाद पायलटों के निकलने से पहले विमान में आग लग गई। बाड़मेर में सैन्य विमान हादसे का 9 साल में यह आठवां मामला है।
कोर्ट ऑफ इन्क्वायररी का आदेश
वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।