[Team Insider]: कोलकाता के चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे कैंपस का उद्घाटन चर्चा में बना है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इसकी वजह हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अस्पताल का उद्घाटन कर रहे थे। इस दौरान ममता मोबाइल चलातीं रहती हैं। कहती हैं इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नहीं बहुत पहले मैंने कर रखा है। ऐसा कहते हुए ममता का वीडियो भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
ममता बनर्जी को नहीं किया जा सकता ठीक
भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी को ठीक नहीं किया जा सकता है। ममता हमेशा टकराव के रास्ते पर रहती हैं। अमित मालवीय ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- पीएम के साथ बैठक के दौरान ममता बनर्जी क्या कह रहीं हैं? उन्हें उसकी कोई परवाह नहीं है। वह मृत्यु दर को सह विकृतियां कह रही हैं और सोचती हैं कि वह समझदारी वाली बात कर रहीं हैं। ऐसे में बंगाल के पास लोगों के टीकाकरण के लिए पर्याप्त वैक्सीन है।
ममता ने क्या कहा
ममत बनर्जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री से कहा कि मुझे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दे बार फोन करके आने के लिए कहा था। मैं भी सोची की प्रधानमंत्री ने कोलकाता के प्रोग्राम जिस प्रोग्राम में रुचि दिखाई है, उन्हें बता दूं कि इसका उद्घाटन हमने पहले ही कर दिया है।