गुरुवार को नई दिल्ली में डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने 13वें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं उन्होंने कहा कि आतंकवादी कृत्यों से ज्यादा मानवाधिकारों का उल्लंघन किसी भी दूसरें तरह से नहीं किया जा सकता। साथ ही इस कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी शामिल हुए।
आतंकवाद पर भाजपा लगाएगी रोक
अमित शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ सख्त हो रहे है। वह भारत में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे है। साथ ही उन्होंने बताया कि “जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को रोकने के लिए एनआईए ने आतंकी फंडिंग के मामलों को दर्ज कर आतंकवाद को काफी हद तक कम कर दिया है।”
एनआईए की हुई सराहना
वहीं गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और आतंकवाद के सप्लाई चेन को बंद करने के लिए एनआईए की खूब सराहना की।
Also Read: पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, देश की एकता को लेकर कोई समझौता नहीं